भगवती प्रसाद अध्यक्ष और सुमनेश माटोलिया मंत्री निर्वाचित

स्थानीय श्री खाण्डल विप्र समिति के द्विवार्षिक चुनाव में निर्विरोध रूप से भगवती प्रसाद नवहाल को अध्यक्ष और सुमनेश शर्मा को मंत्री बनाया गया । निर्वााचन अधिकारी एडवोकेट भँवरलाल शर्मा और एडवोकेट भीमशंकर शर्मा की देखरेख में सम्पन्न द्विवार्षिक चुनाव में उपाध्यक्ष नेमीचंद रिणवां, उपमंत्री जगदीश जोशी, कोषाध्यक्ष श्यामसुन्दर जोशी, भवन मंत्री महेश बढाढरा, सांस्कृतिक मंत्री मधुसूदन माटोलिया, आय व्यय निरीक्षक कुंदनमल नवहाल, सामान मंत्री दुर्गादत बोचीवाल को बनाया गया हैै। समिति के नवनिर्वाचित मंत्री सुमनेश शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा शीघ्र ही कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा,देवीदत्त काछवाल, अनिल माटोलिया, परमानंद जोशी, रूकमानन्द रिणवाँ, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here