सुजला जिला बनाने के लिए चलाये जा रहे सत्याग्रह अभियान के तहत शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एड. तिलोक मेघवाल ने बताया कि सर्व समाज संघ, श्री शिवकला गौरी मेमोरियल समिति, राजस्थान किसान युनियन, सुविकसित सुजलांचल मंच के कार्यकर्ताओं ने अभियान के तहत हस्ताक्षर किये। बस स्टैण्ड पर शुरू किये गये हस्ताक्षर अभियान में भृगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र भार्गव, राजस्थान किसान युनियन के प्रदेश सचिव इलियास खान, सोहनलाल गोयल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखे गये।