
स्थानीय पुलिस थाने में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बे के वार्ड नं. 3 निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दी है कि गत 17 मार्च की दोपहर को करीब 12-1 बजे के बीच उसकी बहन घर से बिना बताये चली गई, जो अभी तक वापस नहीं लौटी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लडक़ी अपने साथ 25 हजार रूपये लेकर गई है। रिपोर्ट में दाऊलाल पुत्र आसूराम पडि़हार निवासी गंगाशहर, बीकानेर पर लडक़ी को भगा कर ले जाने का शक जताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।