नव संवत्सर पर निकली बाइक रैली का अल्पसंख्यक समुदाय ने किया स्वागत

नव सम्वत 2074 का आगाज होने पर मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में पूर्व विधायक रामेश्वर लाल भाटी के अलावा हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धगिरी महाराज, महंत कानपुरी महाराज सान्निध्य में विशाल बाईक रैली नये बस स्टेण्ड से निकाली गई। ऐतिहासिक रैली में भगवा ध्वज के साथ हजारों युवाओं ने वन्देमातरम, जय श्रीराम के उदघोष के साथ रैली नगर का भ्रमण करते हुए लुहार गाडा पंहूची। शहर में रैली का जगह जगह तोरूणद्वार के पुष्पवर्षा के साथ शानदार स्वागत किया गया। साम्प्रदायिक सौर्हाद का नजारा देखने को मिला।

सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी के नेतृत्व में शहर काजी मो. आरीफ, पार्षद इकबाल खां, आवेश राव, खालिद गौरी, मो. मुंशी, असलम, आरीफ सहित अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने पी.सी.बी. स्कूल के सामने, सिंघी मन्दिर के पीछे, लाडनूं पुलिया पर रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र के सामने कादरी सीट पोशिश सेन्टर पर कादरी परिवार एवं मुस्लिम समुदाय के साबिर खान, शाकिर खान बेसवा, सद्दाम, इलियास, इमरान, मो. आरीफ हासमखानी, युनूस खां, जीवण खां, नानू खां, अजीज खां, मो. इमरान, गफूर खां, अब्दूल, चांद काजी, मो. असलम सहित अनेक लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

कादरी परिवार द्वारा रैली का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठजनों का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पानी, शरबत पिलाया। शास्त्री प्याऊ के पास श्री श्याम कम्प्यूटर सेन्टर निदेशक एवं भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के नेतृत्व में मनोज दाधीच, नागेश कौशिक, मनीष शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। इसी प्रकार नमो सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष खुडिया के नेतृत्व में गणेश मण्डावरिया, श्यामलाल क्याल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने किसान छात्रावास के सामने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here