सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर सत्याग्रहियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सुजला जिला बनाने की मांग करते हुए अब तक किये गये आन्दोलन के विभिन्न स्तरों एवं जिले के लिए सुजला की योग्यता का उल्लेख किया गया है। एड. तिलोकचन्द मेघवाल, जितेन्द्र भार्गव, कमल पारीक, जगदीश शर्मा, मोहनलाल कासोटिया, श्यामसुन्दर, धनराज आर्य, मनोज गुर्जर, झूमरराम, जयप्रकाश सहित अनेक लोग ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे।