
नगरपरिषद द्वारा शहर में लगाई जा रही एलईडी लाईटों का पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल एवं सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने कस्बे के होली धोरा में बटन दबाकर विगत रात्री को किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस की सोच विकास की सोच है।
पूरे शहर में एलइडी लाईटें लगने से नगरपरिषद के बिजली के बिल में कमी आयेगी तथा रोशनी भी अधिक होगी। कार्यक्रम में उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, पार्षद उषा बगड़ा, असलम, श्रीराम भामा, सविता राठी, मुकुल मिश्रा, आनन्द पिलानियां, धनाराम रिणवां, धर्मेन्द्र कीलका, मो. इदरीश गौरी, राधेश्याम अग्रवाल मंचासीन थे। पार्षद इकबाल खान, मो. सफी, रफीक खां, सैजू खां, इकबाल खां, इरफान खां सहित मौहल्लेवासियों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।