जनसुनवाई में दिये समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

ग्राम पंचायत गोपालपुरा के ग्राम सूरवास व ग्राम पंचायत गुलेरिया के गांव देवाणी में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें सूरवास में ग्रामिणों ने ढ़ीले तारों की समस्या बताई। जिस पर एईएन अरूण पुरोहित को तुरन्त निस्तारण के निर्देश दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा पेयजल समस्या की मांग उठाने पर जलदाय विभाग के जेईएन को टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिये।

ग्राम देवाणी में सरपंच ने ओडीएफ के तहत बनाये गये शौचालयों की बकाया राशि प्राप्त नहीं होने का मुद्दा उठाया। जिस पर विकास अधिकारी ने जल्द ही शिकायत का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने फसल खराबे के मुआवजा नहीं मिलने की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने बैंक मैनेजर से बात कर एक दो दिन मेंं मुआवजा देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here