राजकीय चिकित्सालय में फाईबर शैड लगाने में भ्रष्टाचार का आरोप

युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने राष्ट्रीय ग्रामीण एवं स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त निदेशक को पत्र प्रेषित कर राजकीय चिकित्सालय में फाईबर शैड लगाने में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि कार्यकारी एजेन्सी एनआरएचएम द्वारा 34 लाख रूपये की लागत से तत्कालीन चिकित्सा अधिकारी डा. सी.आर. सेठिया के कार्यकाल में वर्ष 2014 में 40 बाई 65 फुट लम्बा फाइबर शैड लगाया गया था। जिसके बार में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़ द्वारा वांछित सूचनाऐं नहीं दी गई। पत्र में प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा राजस्व वसूली करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here