
सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय के बाहर सत्याग्रहियों ने सांके तिक धरना दिया। धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुजला जिला बनाने की मांग की गई। ज्ञापन में सुजला जिला से सम्बन्धित तथ्यों को बताया गया। राजूसिंह भाटी, सोहनलाल गोयल, पीथाराम गुलेरिया, भींवसिंह आर्य, मोहम्मद इकबाल, हरिसिंह जानूं, सुरेन्द्र भार्गव, एड. कमल गोयतान, श्रीराम भामा, विद्याप्रकाश बागरेचा, परमेश्वर रूलाणियां, जगदीश शर्मा, वेदप्रकाश, श्यामसुन्दर स्वामी, तुलसीराम, मांगीलाल, अहमद खान, सुनील तूनवाल सहित अनेक लोगों ने धरने में शामिल होकर सुजला जिला की मांग को बुलन्द किया।