पटाखे छोड़कर व मिठाई खिलाकर भाजपाईयों ने किया खुशी का इजहार

उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में विजय होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक और विधायक खेमाराम मेघवाल के आवास पर पटाखे छोड़कर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, भंवरलाल गिलाण, महेश पारीक, महेश जोशी, जगदीश सोनी, खुशीराम चान्दरा, मनोज दाधीच, भवानी रांकावत, विनोद सोनी, अनूप झिकनाडिय़ा, नवरतन पुरोहित, युमो अध्यक्ष विजय चौहान, मनीष दाधीच, अंजनीकुमार रांकावत, एड. श्यामनारायण राठी, तनसुख प्रजापत, मदनलाल भारी, नागेश कौशिक, दीपक सुंगत, गंगाधर लाखन, रेवन्तमल पंवार, महेश पारीक, गोपाल सोनी, सुभाष ढ़ाका, हितेश जाखड़, अमरचन्द भाटी, ओमप्रकाश तूनवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी प्रकार लक्ष्मीनाथ मन्दिर के पास प्रहलादनारायण माटोलिया, दिनेश शर्मा, श्यामसुन्दर क्याल, विजयशंकर मिश्रा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, अनूप झिकनाडिय़ा, राकेश काछवाल, नानूसिंह, चेतन बागड़ा, गौरव इन्दौरिया, अरविन्द स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here