
गनोड़ा हत्याकाण्ड के मामले में कुख्यात फरार अपराधी आनन्दपालसिंह के गुर्गे को बुधवार को सुरक्षा के बीच एडीजे न्यायालय में पेश किया गया। अपर लोक अभियोजक एड. कुम्भाराम आर्य ने बताया कि गनोड़ा हत्याकाण्ड में आनन्दपाल के गुर्गे रामसिंह को चूरू जेल से लाकर पेश किया गया। प्रकरण में पुलिस उपाधीक्षक हेमाराम चौधरी के बयान हुए।