योग व एक्यूप्रेशर एवं चिकित्सा शिविर आज

शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर शिविरों का आयोजन आज रविवार को किया जा रहा है। यंग्स क्लब एवं शेखावाटी हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्व. सोहनलाल सोनी की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन सरस्वतीदेवी, ललित सोनी व कुनाल सोनी के सौजन्य से आज रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में जयपुर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित सिंघल, पेट, आंत व लीवर रोग विशेषज्ञ डा. सुरेन्द्र सुल्तानिया तथा चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला द्वारा रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया जायेगा।

इसी प्रकार श्री गौड़ विप्र सम्मेलन द्वारा आज 12 फरवरी रविवार को गौड़ भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में जयपुर के सी.के. बिरला हॉस्पीटल के डा. सुनील बेनीवाल, डा. सुधीर महर्षि, डा. आलोक छाबड़ा, डा. पुनीत गुप्ता एवं डा. विभा चतुर्वेदी रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श देंगे। गौड़ विप्र सम्मेलन के अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने बताया कि लाडनूं उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा शिविर का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार नया बाजार में इन्द्रचन्द मालानी के आवास पर स्व. सोहनलाल लड़ा की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों जगदीश प्रसाद व दीनदयाल लड़ा द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क योग एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। रविवार से शुरू होने वाले शिविर योग एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ ललित कुमार सोमानी अपनी सेवायें देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here