सुजला जिला बनाने के लिए बीदासर में सौंपा ज्ञापन

सुजला जिला बनाने के लिए बीदासर में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि सुजला जिला बनने से सुजानगढ़, जसवन्तगढ़, लाडनूं, बीदासर, छापर, निम्बी सहित आस-पास के सैंकड़ों गांवों के नागरिक लाभान्वित होंगे। ज्ञापन में सरकार से बिना किसी राजनैतिक दबाव के जिला बनने के लिए आवश्यक सभी मापदण्डों को पूरा करने वाले सुजला को जिला बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में अभिभाषक संघ बीदासर के अध्यक्ष एड. दीनदयाल प्रजापत, अरविन्द चौधरी, रघुवीर भामू, बसन्त बोरड़, कमल कुमार नाई, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, किशोरदास स्वामी, याकुब मनियार, श्यामसुन्दर यादव सहित अनेक लोग शामिल थे।

2 COMMENTS

  1. aub ek bade aandolan ki jarurat hai , pure sujangarh me aandolan hona chahiye, sub media sath de rahi hai , Sujangarh ya sujla jila ki gunj C.M. ke kano tak pahunchni chahiye , zee Rajasthan , Etv Rajasthan and jan tv , india news Rajasthan par andolan dikhana chaiye , ye gunj pure rajasthan ko pta chalni chaahiye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here