आतंकवाद के खिलाफ संदेश देते हुए सुजानगढ़ के पुलिसकर्मियों ने आज हुंकार दौड़ की। एएसपी कार्यालय से हुंकार दौड़ को रवाना करते हुए डीएसपी सुखविन्द्रपालसिंह ने कहा कि भारतीय पुलिस हर प्रकार से आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार है। एएसपी कार्यालय से रवाना हुई पुलिसकर्मियों की हुंकार दौड़ ठरड़ा रोड़ से होकर ठरड़ा गांव में स्थित शिव मंदिर पहुंची। हुंकार दौड़ में डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी व सिपाही शामिल हुए।