सुजला जिला आन्दोलन पर व्यापरियों के साथ हुई चर्चा

सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर शहर के व्यापारिक संगठनों की बैठक जाजोदिया धर्मशाला में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के सानिध्य में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने सुजला जिला के लिए सत्याग्रह आन्दोलन शुरू करने की अपील की। भाटी ने प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुजला जिले के पक्ष को रखने को जरूरी बताया। विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों के सुझाव पर शुक्रवार दोपहर को फिर व्यापारिक संगठनों बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में 25 फरवरी शनिवार को रात दस बजे तक सुजानगढ़ का बाजार खुला रखने का निश्चय किया गया। बैठक में एक मार्च को प्रस्तावित बंद की योजना पर व्यापारिक संगठनों के सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, रेलवे बस स्टैण्ड व्यापार मण्डल के सुभाष जोशी, धनराज घोड़ेला, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेम तूनवाल, अनूप मंगलूनिया, धनराज आर्य, परमेश्वर प्रजापत, राहूल प्रजापत, नारायण बुगालिया, अमरजीतसिंह, जगदीशसिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। बैठक को इलियास खां, नब्बू खां, जितेन्द्र भार्गव, किशोरदास स्वामी, विजयपाल श्योराण ने सम्बोधित किया। संचालन एड. तिलोकचन्द मेघवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here