
सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में शनिवार रात्री को कस्बे के बाजार रात दस बजे तक खुले रहे। विभिन्न व्यापारिक संगठनों के समर्थन से शहर के व्यापारियों ने शनिवार रात्री दस बजे तक अपने -अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखकर जिले की मांग का समर्थन किया। सुजला जिला सत्याग्रह सभा, जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों सहित शहरवासियों ने घंटाघर चौराहे पर पहुंचकर कैंडल मार्च निकाला और जिला बनाने की मांग के समर्थन में नारेबाजी की।
भीमसिंह आर्य, हरिसिंह जानूं, एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल, विजयपाल श्योराण, बसंत कुमार बोरड़, किशोरदास स्वामी, महावीर बगडिय़ा, धर्मेन्द्र खेतान,चन्द्रप्रकाश जांगीड़, बुद्धिप्रकाश सोनी, समीर खां, इलियास खां, डा. सोहनलाल गोयल, आसिफ राईन, प्रेम बुगालिया, हरिकृष्ण मालपानी, जयप्रकाश मिश्रा, सुरेश भार्गव, चैनाराम भार्गव, सुभाष पारीक, खुशीराम चान्दरा, नारायण बुगालिया, जितेन्द्र भार्गव, धनराज आर्य, राजूसिंह भाटी, भंवरलाल गिलाण, गोपाल सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल थे।