सुजानगढ़ को जिला बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन, बैठक आज

सुजानगढ़ हो या सुजला जिला बनाने के आन्दोलन को गति देते हुए क्षेत्र में ज्ञापन देने एवं बैठकें कर आन्दोलन को धार देने की कवायद में तेजी लाई जा रही है। सुजानगढ़ हो या सुजला जिला बनाने को लेकर आज शनिवार को विजयसिंह बोरड़ के आवास पर नगर की विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित होगी। बैठक को सफल बनाने के लिए संस्थाओं के पदाधिकारी जोर-शोर से जुटे हुए हैं और सघन जनसम्पर्क कर रहे हैं।

एड. तिलोक मेघवाल ने बताया कि भौजलाई चौराहा क्षेत्र में अमरजीतसिंह, नन्दलाल प्रजापत के नेतृत्व में, सालासर, बडाबर में फेफाराम, छापर में भजनलाल जांगीड़, गुडावड़ी में परमेश्वरलाल मेघवाल, बीदासर में जयप्रकाश बैंगाणी, शिवरतन टेलर, जोगलिया धातरी में रामेश्वरलाल सींवर के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। वहीं लाडनूं में इलियास खान, जसवन्तगढ़ में अंजनीकुमार सारस्वत, खुड़ी कोलासर में नेमीचन्द मेघवाल सम्पर्क कर रहे हैं। शहर के भौजलाई बास मौहल्ले में अशोक तिवाड़ी, श्यामसुन्दर सोनी, गांधी बस्ती में जयचन्दराम मेघवाल, ओमप्रकाश जनसम्पर्क कर रहे हैं। गोपाल सोनी, मनोज गुर्जर, मदन सोनी, अनिल माटोलिया, किशोरदास स्वामी, जगदीश सोनी, राजूसिंह भाटी, जयन्त सेठी, विजयपाल श्योराण, जितेन्द्र भार्गव, सुरेन्द्र भार्गव सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

जिला बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन
युवक सेवा समिति महासचिव सुरेन्द्र भार्गव, एड. तिलोक मेघवाल, जितेन्द्र भार्गव, विजयपाल श्योराण, डालमचन्द प्रजापत, डालमचन्द सैनी, इलियास खान, गणेशाराम, एड. अशोक कुमार पारीक, एड. बसन्त कुमार चोटिया, राजूसिंह भाटी, गोपाल सिंगोदिया, एड. बनवारीलाल खीचड़, एड. बनवारी बिजारणियां, एड. महेश शर्मा, एड. सन्तोष सोनी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुजानगढ़ या सुजला जिला बनाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि सुजानगढ़ भारत में 487 वें एवं राजस्थान में 25 वां बड़ा शहर है जो जिला बनने के बाद क्रमश: 201 वें एवं 13 स्थान पर होगा। सुजानगढ़ को उसके जिला होने के पूर्व के गौरव को वापस लौटाने की मांग करते हुए ज्ञापन में बताया गया है कि सुजानगढ़, बीदासर एवं लाडनूं तहसील व उपखण्ड मुख्यालय है, वहीं सालासर उपतहसील है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here