सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हस्ताक्षर अभियान के चौथे चरण का आगाज किया गया। उद्घाटन पर वरिष्ठ नागरिक ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, नरसाराम फलवाडिय़ा, बसंत कुमार बोरड़, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, भंवरलाल शर्मा, गोपाल सोनी, भंवरलाल गिलाण, विजयपाल श्योराण आदि ने हस्ताक्षर करते हुए आम जन से इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की।