शिवरात्री महोत्सव शिव मन्दिर में होगी रामकथा

भावनदेसर स्थित होशियानाथ जी के आश्रम शिव मन्दिर में सुरताराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिवरात्री महोत्सव के तहत रामकथा करवाने का निर्णय लेते हुए रामकथा आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति अध्यक्ष माणकचन्द, मंत्री इमरताराम, कोषाध्यक्ष गणपतराम, संयोजक सोहनलाल, प्रचार एवं प्रसार मंत्री मुरलीधर को मनोनीत किया गया।

समिति ने आगामी 17 से 25 फरवरी तक रामकथा ज्ञान यज्ञ करवाने का निर्णय लिया है। अमृतनाथ आश्रम फतेहपुर के महंत नरहरिनाथ जी महाराज के सानिध्य में भरपालसर के हंसजी महाराज द्वारा रामकथा का वाचन किया जायेगा। 24 फरवरी को किशनलाल राजकुमार एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। इस अवसर पर नौरंगराम, मोहनलाल, लिच्छुराम, रामचन्द्र, भगवानाराम, किशनलाल, हरूराम, शतानाराम, दुर्गादत, चन्द्राराम, मानाराम, रामदेवाराम, शंकरलाल, विनोद, जगदीश, भूरामल, मुरारी फतेहपुरिया, गोपाल सोनी, रामलखन तूनवाल, मुकेश मुण्ड, सुभाष शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here