
स्थानीय एडीजे, एसीजेएम व सिविल न्यायालय में तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजयकुमार भोजक ने 125 बकाया प्रकरणो का निस्तारण कर एक करोड़ एक लाख 2 हजार 328 रुपए के अवार्ड पारित किए। डिलिटीगेशन के माध्यम से कुल 56 बैक रिकवरी के मामले निस्तारित किए। जिनमें से 14 लाख 55 हजार 345 रुपए के अवार्ड पारित किए।
इसी प्रकार एसीजेएम श्यामकुमार व्यास ने अध्यक्षता करते हुए 25 बकाया प्रकरण निस्तारित कर 2 लाख 13 हजार 837 रुपए के अवार्ड पारित हुए ओर डिलिटीगेशन के 9 प्रकरण निस्तारित कर एक लाख 4हजार 770 रुपए के अवार्ड पािरत किए। न्यायिक मजिस्टे्रट अजीतसिंह ने 18 प्रकरण निस्तारित कर 24 लाख 29 हजार 100 रुपए का अवार्ड पारित किया। इसी प्रकार डिलिटिगेशन के 7 प्रकरण निपटाकर एक लाख 12 हजार के अवार्ड पारित किए। सामाजिक कार्यकर्ता मदनलाल इन्दोरिया, डा. घनश्यामनाथ कच्छावा, गिरधर शर्मा, अधिवक्ता बुद्धिप्रकाश प्रजापत, हरिश गुलेरिया, जगवीर गोदारा,निजी सहायक हजारीलाल प्रजापत, सचिव विक्रमसिंह, रीडर विमल शर्मा, सुरेश इन्दोरिया, प्रेम चौहान,अशोक पारीक, अहसानखां, मूलचंद बंसल, लीलाधर चौहान आदि ने तीनो बैंचो में सहयोग दिया।