पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तम्बाकू व धुम्रपान निषेध विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 छात्राओं ने प्रभारी छोटीकुमारी व दुर्गा शर्मा के मार्गदर्शन में भाग लिया। प्रतियोगिता में मधुबाला कोटिया प्रथम, माया प्रजापत द्वितीय, प्रेरणा राजपुरोहित तृतीय स्थान पर रही। विजेता छात्राओं को प्रधानाचार्या सरोज वीर पूनिया, पद्मा चौधरी व कमलेश ढ़ाका ने पुरूस्कृत किया। संचालन स्नेहलता मिश्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here