
मदरसा जामिया रिजविया में शहर काजी मो. आरीफ की अध्यक्षता में जियारत-ए-पाक की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। लीलगरान कमेटी के सदर हाजी मो. बिलाल जायलवाले के सानिध्य में हुई बैठक में लाडनूं शहर काजी अयूब, हजरत सैयद मसऊदुज्जमा, सुफी सुल्तान, हाफिज अब्दूल सलाम मिस्बाही ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में मदरसा मंत्री मो. आरीफ चौहान, हसन भाटी, पार्षद मो. मंंशी, पार्षद मो. खालिद गौरी, मो. युनूस, हाफिज हैदर, मो. अकरम, मो. रफीक, जब्बार क्याल, सलीम खान मास्टर, सोहिल मास्टर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। जियारत-ए-पाक का आयोजन आगामी 26 व 27 फरवरी को होगा।