मदरसा जामिया रिजविया मेंं मंगलवार को बच्चों को स्पेशल डाईट दी गई। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी के मुख्य आतिथ्य एवं हाजी बिलाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद खालिद गौरी, इकबाल खां, मुंशी चौहान, आवेश राव, शहर काजी मो. आरीफ, मा. दाऊद काजी, हाफिज हैदर अली, हाजी लाल मोहम्मद मंचासीन थे। मो. आरीफ, हसन भाटी, रमजान अली, युनूस अली, अली इमरान, मो. सोहिल, हाफिज अकरम रजा, हाफिज एम.डी. आजमी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बच्चों की दीनी एवं दुनियावी शिक्षा पर जोर दिया। खिलजी ने कहा कि वर्तमान में सरकार सभी प्रकार सुविधायें बच्चों को पढऩे के लिए दे रही है, इसलिए हमें अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में पढऩे के लिए स्कूल एवं मदरसे में भेजना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक मो. सलीम खान ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
Estes podem ser facilmente determinados para novas variantes
descobertas no estudo. http://Www.s221798444.Online.de/01_news_admin/admin/news_edit.php?a=0&id=20140704121448