
स्व. मैनादेवी एवं स्व भंवरलाल सेठी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों मक्खनलाल, किशोरकुमार सेठी के आर्थिक सौजन्य एवं लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक के तत्वाधान में जैन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 105 रक्तदातों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में डा. एस.के. छाबड़ा, किशोर सेठी, अभिलास छाबड़ा, संयुक्त सेठी, पवन छाबड़ा, भागचन्द बगड़ा, पारस सेठी सहित जैन समाज के लोगों ने अपना योगदान दिया।