नशे से दूर रहते हुए सच्चाई के लिए संघर्ष करें युवा – हनुमान बेनीवाल

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में सुजला कॉलेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, प्राचार्य एम.वाई. मुल्तानी, छात्रसंघ अध्यक्ष आनंद पिलाणियां, भरत चारण, सरपंच हरदयाल रूलाणिया, भींवाराम धेतरवाल, मंगेज चौधरी, जयराम बुरडक़, सुनील विश्नोई आदि मंचासीन थे। प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि युवा हरदम नशे से दूर रहे और सत्य का साथ दे। युवा संगठित रहें देश का नाम रोशन करें और सच्चाई के लिए संघर्षं करे। न्होने कहा कि सुजानगढ़ कस्बा लम्बे समय से जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। बेनीवाल ने कहा कि में सुजानगढ़ जिला बनाने के लिए में हर प्रकार के संघर्ष करने के लिए संघर्ष समिति के साथ तैयार हूं। उन्होने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान की जेलों से पुलिस सुरक्षा के बीच से हार्डकोर अपराधी भाग जाते है।

बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आनन्दपाल को सरकार ने संरक्षण देकर भगवाया है। बेनीवाल ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार और प्रशासन में संवेदनशीलता नाम की कोई चीज नहीं है, जिसके कारण युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। बेनीवाल ने कहा कि हम तीसरे मोर्च की सरकार बनायेंगे और युवाओं को कैंप लगाकर नौकरियां देंगे। हनुमान बेनीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में प्रदेश की मुख्यमंत्री पर तीखे व्यंग्यबाणों से कटाक्ष किये। इस मौके पर खेल-कूद, गायन, वाद-विवाद और शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वालें छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में खास यह रहा है कि ज्यादात्तर हर क्षेत्र में सम्मान छात्राओं को मिला। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार, हरीराम गोपालपुरा एवं प्रो. विनीता ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here