कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू

भावनदेसर स्थित होशियारनाथ जी के आश्रम शिव मन्दिर में कलश यात्रा के साथ रामकथा का शुभारम्भ हुआ। लक्ष्मणगढ़ के पूर्णानाथ जी के आश्रम के महन्त स्मृतिनाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले शिवरात्री महोत्सव के तहत हो रही रामकथा के लिए कलश यात्रा रघुनाथ जी के मन्दिर से प्रारम्भ होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पंहूची। कथा के प्रथम दिन यजमान मोहनलाल धेतरवाल ने सपत्निक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामकथा की पूजा-अर्चना की।

व्यासपीठ पर विराजमान कथामर्मज्ञ भरपालसर के हंसजी महाराज ने रामकथा का महात्म्य बताया। आयोजन समिति द्वारा संत स्मृतिनाथ जी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कथा के दौरान समिति अध्यक्ष माणकचन्द धेतरवाल, अमृताराम, मोटाराम मेघवाल, सुरताराम गोदारा, नौरंगाराम, गोपालाराम, चरणाराम, इमरताराम, गणपतराम, सोहनलाल, मुरलीधर, मोहनलाल, लिच्छुराम, रामचन्द्र, भगवानाराम, किशनलाल, हरूराम, शतानाराम, दुर्गादत, चन्द्राराम, मानाराम, रामदेवाराम, शंकरलाल, विनोद, जगदीश, भूरमल, मुरारी फतेहपुरिया, गोपाल सोनी, रामलखन तूनवाल, बजरंग फतेहपुरिया, सुमित अरोड़ा, मुकेश मुण्ड, रेवन्तमल भोजक सहित अनेक गणमान्यजनों ने उपस्थित रहकर कथा श्रवण कर पुण्यलाभ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here