राज्य सरकार के बजट से पूर्व सुुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर एक सत्याग्रह सभा डागा मार्ग पर बसन्त बोरड़ के आवास पर हुई। जिसमें पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामेश्वर भाटी ने कहा कि जिले की मांग को लेकर हमें मिलकर एक बडा आन्दोलन करना होगा। भाटी ने कहा कि सरकार को मजबूर करना होगा कि वह सुजानगढ़ को जिला बनाने की घोषणा करें। उन्होने इस आन्दोलन में जनसैलाब को जोडने का आव्हान किया। सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद् शम्सूद्दीन स्नेही ने कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोडा जाए। उन्होने पंचायत के सरपंचो, नगरपालिका अध्यक्षों व विधायकों द्वारा सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग सरकार से करने की बात कही। शम्सूद्ीन ने लोगो को जिले बनने पर होने वाले फायदे बताने व उन्हे जागरूक करने को कहा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने कहा कि सुजानगढ़ को जिला घोषित करने के लिए सभी प्रकार की पात्रता है।
उन्होने सरकार को ताकत के साथ यह मांग पहुंचाने का आव्हान किया। एडवोकेट तिलोक मेघवाल ने कहा कि यहां के राजनेताओं को जनता जब तक आंख नहीं दिखायेगी तब तक ये जिले की मांग में शामिल नहीं होंगे, क्योकि इन्हें अपने वोट बैंक का खतरा है। मेघवाल ने कहा कि इस आन्दोलन को जन आन्दोलन के रूप में तैयार करना होगा। सुगनाराम रूलाणिया ने कहा कि जनता को जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाना होगा। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रभावी रूप से सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को प्रमुखता से विधानसभा में उठाए। रूलाणिया ने जाति धर्म,राजनीतिक से उपर उठकर एकता के साथ आन्दोलन कर सरकार के समक्ष जिले की मांग करने का आव्हान किया। इस मौके पर शिक्षाविद् नरसाराम फलवाडिय़ा, दिनेश तंवर, पीथाराम गुलेरिया, मनोज तिवाड़ी भंवरलाल गिलाण, मो.असलम, मूलचंद सांखला, रजुईदीन,धातरी सरपंच रामेश्वरलाल सिवंर, माणकचन्द सर्राफ, इलियास खान, रामकिशन सियोता, श्रीकांत ओझा, विजयपाल श्योरण, गोपाल सोनी, किशोरदास स्वामी, पत्रकार कैलाश शर्मा, शैलेन्द्र लाटा, सुरेन्द्र भार्गव सहित विभिन्न संगठनों के लोगो ने सम्बोधित किया।
sujangarh ko jila banana hoga hum Aap ke sath hai Ek dusro ko darm ko chod kar ekta banawo tabhi sarkar ki Aakh khulegi sujangarh churu jila me sab se bada hai dandy bad me mohummad muntaj Gopalpuriya sujangarh in Saudi Arabia se