गुर्जर आरक्षण को लेकर पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने आज सुजानगढ़ के शिव शक्ति मंदिर में प्रेस वार्ता की। वार्ता के दौरान महावीर पोसवाल ने कहा कि सरकार ने तीन साल में ऐसा कोई ठोस कानून नहीं बनाया, जिससे कि एसबीसी तबके को आरक्षण मिल सके। पोसवाल ने कहा कि प्रदेश में अनेक जगह गुर्जर समाज के युवक धरने व अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
पोसवाल ने कहा कि एसबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर संगठन का 26 व 27 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन पुष्कर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें आरक्षण को लेकर सरकार की ढुलमुल नीति के खिलाफ रणनीति तय की जायेगी व विजयसिंह पथिक की जयंती भी मनाई जायेगी। कार्यक्रम में बाबूलाल गुर्जर, रतनलाल गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।