राजकीय कनोई बालिका उ.मा. विद्यालय में गार्गी पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्षा कमला कस्वां के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में विधायक खेमाराम मेघवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास घोटिया, भंवरलाल गिलाण, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, पुष्पलता शर्मा, कुसुम शर्मा, हाजी शम्सुद्दीन स्नेही भी मंचासीन थे। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में 633 छात्राओं को गार्गी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। पद्मा चौधरी, अम्बिका स्वामी, मो. अल्ताफ अली, मो. आरिफ भाटी, जोगेन्द्र, लक्ष्मण खत्री ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन स्नेहप्रभा मिश्रा ने किया।