राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन ने मंगलवार को नगरपरिषद सभागार में सफाई कर्मचारियों के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान सभापति सिकंदर अली खिलजी, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप सहित परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ने कहा कि दो साल पहले भर्ती किये गये सफाई कर्मचारियों का स्थायीकरण क्यों नहीं किया गया। जिस पर सभापति ने कहा कि आयुक्त नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हुआ। जिस पर उपाध्यक्ष ने कहा कि आयुक्त का चार्ज किसके पास है।
जिस पर कनिष्ठ अभियंता भोलाराम सैनी पर बात आई तो उन्होंने कहा मुझे नियमों का पूरा ज्ञान नहीं है, जिसके कारण ऐसा नहीं हुआ। लेकिन उपाध्यक्ष ने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता, आपके पास आयुक्त के पॉवर हैं, मैं नौकरी खराब कर दूंगा, इन्हें जल्दी स्थायी कीजिये। इस पर ओए अखिलेश पारीक ने कहा कि हफ्ते भर में ये काम हो जायेगा। इसी प्रकार कर्मचारियों को पदोन्नत किये जाने, सेफ्टी उपकरण प्रदान किये जाने, इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति आदि के बारे में हाईकोर्ट की गाईड लाइन का हवाला देते हुए उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों के लिए भूमि आवंटित करवाकर क्वार्टर बनवाने की बात कही।
बैठक के दौरान उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश का रवैया चर्चा का विषय बना रहा और उन्होंने कर्मचारियों को यह तक कह डाला मैंने कईयों को उल्टा लटकाया है, सही तरीके से काम करो, वरना कानूनी कार्यवाही करूंगा। बैठक में सफाई कर्मचारियों की और भर्ती लिये जाने की मांग बार-बार उठी। बैठक में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी महिलाएं और पुरूष उपस्थित थे।