ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंक का 75 वां स्थापना दिवस स्थानीय शाखा कार्यालय में रविवार को मनाया गया। सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता एवं अमेरिकन नागरिक टीमसिन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. मधुसूदन शर्मा, एन.के. जैन, एडवोकेट हेमप्रभा राठी, जन्नत बैगम थे। मुख्य अतिथि टीमसिन ने कहा कि कैशलेस बैंकिग को ग्रामीण क्षेत्र व निचले तबके के लोगों तक पहुंचाना आवश्यक है। मुख्य प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि ग्राहकों के सहयोग से बैंक नई ऊंचाईयों तक पहुंच पाया है। बैंक के आधार स्तम्भ रहे पूर्व बैंकर हाजी मोहम्मद ने व्यापारियों, एनआराई सहित विभन्न प्रकार के खातों का संचालन करने वाले बैंक के ग्राहकों का बैंक के व्यवसाय में गुणात्मक वृद्धि में अहम योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।