हर व्यक्ति के स्वच्छता अपनाने पर ही साकार होगा स्वच्छ भारत का सपना – मा. भंवरलाल

शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के उद्देश्य से नगरपरिषद द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता चेतना रैली निकाली गई। जिसको प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि हर व्यक्ति स्वच्छता को अपनायेगा तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। कार्यक्रम में  सभापति सिकंदर अली खिलजी, अखिलेश शर्मा ने विचार प्रकट किये। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, ब्लॉक सचिव जगदीश भार्गव, रामनारायण प्रजापत, श्रीराम भामा, विद्याधर बेनीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, दाऊद काजी, श्यामलाल गोयल, इकबाल खान, मो. सफी खान, मधु बागरेचा, उषा बगड़ा, लालचन्द शर्मा, मुकुल मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में पार्षद व नगरपरिषद के कर्मचारी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here