संगत से होता है संस्कारों का निर्धारण

ठरड़ा रोड़ स्थित गौशाला के पास मंगलवार को संस्कार केंद्र का वार्षिकोत्सव राज्य विमुक्त, घुमंतू, अद्र्धघुमंतू कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जगमालसिंह सांसी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर जगमालसिंह ने कहा कि संगत संस्कारों की निर्धारक होती है, अत: हमें हमारे बच्चों को अच्छी संगत देनी चाहिए। उन्होंने पिछड़े समाजों से पढ़-लिखकर आगे बढऩे व कुरीतियों को त्यागने की अपील की।

इस अवसर पर डॉ. भवानीशंकर शर्मा, मैना देवी सांसी, एडवोकेट श्यामनारायण राठी, मदनलाल प्रजापत, कालूराम मेघवाल भी मंचासीन थे। संचालन जितेंद्र भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। इससे पहले जगमालसिंह नगरपरिषद भी पहुंचे। भौजलाई चौराहे पर अध्यक्ष का स्वागत समारोह भी आयोजित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here