बीकानेर से मरीज को वापस लाते वक्त एक एम्बूलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर अस्पताल में भर्ती भागीरथ मेघवाल को गत रात्रि को एम्बूलेंस के जरिये वापस लाया जा रहा था। डूंगर रोड़ स्थित लाडनू चौराहे के पास रास्ते में पत्थर से उछलकर एम्बूलेंस पीपल गटे पर चढ़ गई। गाड़ी में सवार लोगों को मुश्किल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां भागीरथ मेघवाल को फिर से रैफर कर दिया गया, जबकि घायल भागीरथ बिजारणिया, लाभूराम का उपचार जारी है।