स्थानीय पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए चोरी के आरोप में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। एएसपी योगेन्द्र फौजदार, सीओ हनुमान सिंह कविया के निर्देशन पर गठित टीम में सुजानगढ़ थानाप्रभारी भगवती सिंह, एसआई अनवर खां, एएसआई राजेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल महावीर, दौलतराम, बीडदराराम, चालक मुकेश ने विक्रम(20) पुत्र छगनलाल निवासी बावरी बस्ती सुजानगढ़ को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में सुजानगढ़, छापर, सालासर, लाडनूं क्षेत्र मे डेढ़ दर्जन से अधिक छोटी दूकानों व ठेलो में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी दुकानों से नगदी व छोटा-मोटा सामान चोरी करता था।
थानाप्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने 26 जनवरी की रात को सालासर रोड़ पर मोटरपार्टस की दुकान में से ड्रील मशीन,नगदी, मोटरपार्टस की दुकान से भी चोरी करना भी स्वीकार किया है। इसी प्रकार भोजलाई चौराहे पर रूकमण मार्केट से तीन दुकानों के ताले तोडने व चोरी की वारदातों को कबूल किया है। वहीं आरोपी ने कुछ दिन पहले सुजानगढ़ के कृषि मण्डी के पास से एक घर में रखे सोने चंादी के आभूषण व नगदी की चोरी करने की वारदात को स्वीकारा है। पुलिस आरोपी को कल न्यायलय में पेश करेगी व रिमाण्ड लेकर पुछताक्ष करेगी। पुलिस को पुछताछ में और चोरियों के खुलासे होने की संभावना है।