
भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजस्थान हज कमेटी के सदस्य जाकिर झुंझुनूवाला का सुजानगढ़ आगमन पर ईदगाह मस्जिद में मुस्लम समुदाय द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए जाकिर झुंझुनूवाला ने कहा कि विगत 30 साल के इतिहास में सऊदी हुकुमत ने पहली बार 35 हजार हज यात्रियों का कोटा बढ़ाया है और हज कमेटी हाजियों की खिदमत के लिए पहली बार युवा लोगों को सऊदी अरब भेजेगी। झुंझुनूवाला ने कहा कि बिना किसी सिफारिश के हज यात्रियों की खिदमत बिल्कुल पारदर्शी रहेगी।
उन्होने कहा कि पिछली बार राजस्थान से 35 सौ हज यात्री गये थे, लेकिन इस बार कोटा बढऩे से यह संख्या 65 सौ हो जायेगी। इस अवसर पर झुंझुनूवाला ने विगत 25 वर्षों से हज यात्रियों की निस्वार्थ सेवा करने वाले हाजी मास्टर मुख्त्यार अली का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अनवर अगवान, मो. रफीक गौरी, मो. इकबाल मौलानी, शरीफ काजी, सैयद मो. अकरम, मो. खालिद गौरी, पार्षद मो. मुंशी चौहान, हाकम अली, मो. फारूक भुट्टा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। संचालन सैयद अली हसन ने किया।