यंग्स क्लब द्वारा समाजसेवी जयपुर प्रवासी जयसिंह सेठिया के सौजन्य से तहसील के ग्रामिण क्षेत्रों में नि:शुल्क कम्बल वितरित किये गये। तहसील के बोबासर, हेमासर अगुणा के सरकारी विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी राजकुमार क्याल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा प्रभु सेवा है।
क्लब के सांस्कृतिक मंत्री गिरधर शर्मा ने बताया कि बोबासर व हेमासर में 125 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये तथा 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर्स वितरित किये गये। इस अवसर पर गोपाल चोटिया, जगदीशसिंह राठौड़, मदनसिंह झूरिया, पंच मोहनलाल, भंवरलाल, सुरेन्द्र कुमार मंचस्थ थे। बोबासर में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक भैंरूलाल सुथार व हेमासर अगुणा में प्रधानाध्यापिका मीना पारीक ने सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।