मौसम के मिजाज में आये परिवर्तन के बाद सोमवार को सर्द ऋतु का अहसास हुआ। तेज बर्फीली हवाओं से लोगों की गर्म कपड़ों में ही धुजणी छुटने लगी। बर्फीली हवाओं के साथ आई सर्दी से लोग अलाव तापते नजर आये। दोपहर तक बादलों से आच्छादित आसमान और कोहरे के साथ चली बर्फीली हवाऐं ने गर्म और मोटे कपड़ों को बेंधते हुए नश्तर सी चुभ रही थी।
दोपहर में करीब साढ़े 11 बजे धुप निकलने के बाद भी सर्द हवाओं के तेवरों में कमी नहीं आई। फिर भी दोपहर बाद लोग धुप सेंकते नजर आ रहे थे। बर्फीली हवाओं एवं सर्द मौसम के चलते घरों में लोगों ने गुलगुलों और बड़ों का स्वाद लिया। वहीं शाम को सर्दी के मेवे मुंगफली एवं गजक के ठेलों पर भीड़ नजर आने लगी। बाजार में दिनभर गर्म कचौरी व पकौड़ी वालों की दुकानों पर लोगों गर्म नाश्ते का आनन्द लेते दिख रहे थे।