शहर के भोजलाई चौराहे पर स्थित रूक्मण प्लाजा में एक साथ तीन दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की एक साथ तीन वारदातों से चौराहे पर स्थित दुकानदारों में खौफ का माहौल है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। रूक्मण प्लाजा में स्थित सरस्वती क्लॉथ स्टोर के मालिक हनुमानाराम ने बताया कि उसकी दुकान से चोर करीब 15 हजार का कपड़ा और 7 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये। इसी प्रकार शुभ लक्ष्मी बूट हाऊस के मालिक हंसराज प्रजापत के अनुसार 13 हजार नगद व 8 हजार के जूते व कपड़े चोर ले गये। हैप्पी गारमेंटस के कालूराम रैगर ने बताया कि उसकी दुकान से साढ़े 6 हजार नगद और 20 डे्रस चोरी हो गई हैं। ज्ञात रहे कि भोजलाई चौराहे पर स्थित यह कॉम्पलैक्स मुख्य रोड़ स्थित है। लेकिन मैन रोड़ पर स्थित दुकानों में एक साथ चोरी की तीन वारदातों ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं।