सर्दी की सीजन में चौरे के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे है। कस्बे में बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरो ने जेबी रोड़ पर एक चाय व कलर की दुकान से चोरी करने के लिए ताले तोडऩे का प्रयास किया लेकिन चोर ताले तोडऩे में सफल नही हुए। हैड कांस्टेबल सत्तार खान ने बताया कि अज्ञात चोरो ने दो दुकानों के ताले तोडऩे के प्रयास किए है। मौके पर पुलिस को शटर में एक राड़ फंसी हुई मिली। दुकानदारों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी अज्ञात चोरो द्वारा दो दुकानों मेें चोरी करने का प्रयास किया गया था।