राजकीय महाविद्यालय में चल रहे अन्तरसंकाय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन दस हजार मीटर दौड़ के साथ कार्यवाहक प्राचार्य आर.एल. अग्रवाल के सानिध्य में हुआ। कार्यवाहक प्राचार्य आर.एल. अग्रवाल व सी.एस. डोटासरा ने विजेता व उपविजेता सहित सभी खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। डी.पी.ई नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि पांच हजार मीटर दौड़ में प्रदीप शर्मा प्रथम, बाबूलाल स्वामी द्वितीय, लम्बी कूद छात्र में ओमप्रकाश मेघवाल प्रथम, जयदिलजय द्वितीय, लम्बी कूद छात्रा में प्रतिभा कंवर प्रथम, वंदना चौधरी द्वितीय, त्रिकूद में ओमप्रकाश मेघवाल प्रथम, रामदेव जाट द्वितीय, चम्मच दौड़ में संगीता खिलेरी प्रथम, वंदना चौधरी द्वितीय, बाधा दौड़ में प्रतिभा कंवर प्रथम, वंदना चौधरी द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में प्रतिभा कंवर प्रथम, सावित्री जाट द्वितीय, दस हजार मीटर दौड़ छात्र वर्ग में महेन्द्र भामू प्रथम, बाबूलाल स्वामी द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के दौरान एच.एस. झूरिया, एस.आर. बालान, विनीता चौधरी, डा. प्रेम बाफना, प्रमोद कुमार, रामनिवास, बी.एस. परमार, डा. एस.के. चिरानिया, डा. मोना आलम बेग, डा. जी.एस. शर्मा, डा. वी.के. सिंघल, डा. के. बी. शर्मा ने निर्णायक का कार्य किया। प्रतियोगिता के दौरान जीवराजसिंह, पंकज जोशी ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया।