लासर कस्बे में गुरूवार को मुख्य बाजार में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर चुरू जिला भाजपा महामंत्री धर्मवीर पुजारी के नेतृत्व में सैंकडों युवा कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई। धर्मवीर पुजारी ने कहा की ये जयंति युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है युवा वर्ग को स्वामी जी के आदर्श विचारों को अपने जीवन में उतारे और उनके द्वारा दिये गये उपदेशों के अनुरूप जीवन पथ पर चलें। इस अवसर पर श्री हनुमान सेवा समिती के उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, सुरेश पुजारी, वासुदेव शर्मा, प्रमोद कुमार, हनुमान प्रसाद शर्मा, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंदसिंह राठौड, शोभासरिया स्कूल के गुमानसिंह, दिलीप शर्मा, आदित्य पुजारी, देवीप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।