सुजला जिला पुर्नगठन एवं सर्जन के लिए संघर्षरत सुजला जिला संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात के अन्र्तगत प्रधानमंत्री को सुजानगढ़ या सुजला जिला बनाने का एक मांग पत्र प्रेषित किया। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मांग पत्र के मुख्य एव विशेष बिन्दू एवं ग्राउण्ड के बारे में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। इस मांग की निरन्तरता में राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष, राजस्व सचिव, वित्त सचिव, सामान्य प्रशासन को पत्र प्रेषित किये गये हैं।
सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी ने बताया कि जिला पुर्नगठन/सर्जन होने तक संघर्ष जारी रहेगा। सोनी ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत लाडनूं तहसील, सुजानगढ़ तहसील व बीदासर तहसील की वर्तमान आय की प्रमाणित कॉपी चाही गई है। समिति के मंत्री भंवरलाल गिलाण ने बताया कि जिला बनाने के लिए प्रचार-प्रसार को तेज करने के लिए व्यापारी प्रतिष्ठानों से पतंग भी प्रिंट करवाकर बच्चों के बीच वितरित किये जायेंगे तथा चाईनीज मांझा उपयोग में नहीं लेने की जानकारी दी जायेगी। समिति संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा ने बताया कि जिले की मांग के लिए सभी राजनीतिक, समाजसेवी संस्थाएं क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट हो कर प्रयास करें। समिति अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले समय में आम सभाएं एवं अन्य प्रयास करते हुए सरकार से जिले की मांग जोर-शोर से की जायेगी।