नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ति पर गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर संकुल के विद्यार्थियों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन निकाला गया। जिसका शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रामगोपाल गाड़ोदिया आविम में समाजसेवी प्रहलादनारायण माटोलिया ने केसरिया पताका फहराकर पथ संचलन को रवाना किया। इस अवसर पर पुरूषोत्तम गाड़ोदिया आविम में जिला सचिव ओमप्रकाश मील, जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख महिपाल प्रजापत, संकुल प्रमुख जितेन्द्रसिंह भदौरिया, विद्यालय व्यवस्था प्रमुख श्यामसुन्दर क्याल, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण बोचीवाल, प्रधानाचार्य शिवरतन शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपालचन्द चौहान ने किया।
पथ संचलन में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन वृत, रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, चंद्रशेखर आजाद एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को झांकियों के द्वारा दर्शाया गया। श्रीराम दरबार रैली का प्रमुख आकर्षण रहा। रैली के अग्रसर के रूप में छात्र-छात्राओं द्वारा घोष वादन किया जा रहा था। रैली के दौरान प्रशासन द्वारा समुचित यातायात व्यवस्था रखकर सहयोग किया गया। रैली के दौरान ओमप्रकाश मील, दिलीप पारीक, पुखराज प्रजापत, हनुमानमल प्रजापत, ओमप्रकाश तूनवाल, परमप्रकाश तूनवाल एवं महिपाल उपस्थित थे। रैली के विद्यालय आगमन पर ओमप्रकाश मील ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। सांवरमल भोजक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अपूर्व शर्मा ने किया।