
सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी व संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा ने गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ में उपकारागार बनाने की मांग की है। पत्र में जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा एक कार्यक्रम में कहे गये उद्गारों को काम में लेते हुए रतनगढ़ जेल में अधिक कैदी होने तथा रतनगढ़ सब जेल की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं होने का उल्लेख करते हुए सुजानगढ़ में सब जेल खोलने की मांग की है। पत्र में निजामत काल में सुजानगढ़ में जेल होने का उल्लेख करते हुुए सुजानगढ़ व बीदासर तहसील में पांच थानों एवं पांच चौकियां होने की जानकारी दी गई है।