राजकीय महाविद्यालय में चल रहे अन्तरमहाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य आर.एल. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित खेल प्रतियोगिता में बुधवार को शतरंज, बैडमिंटन, टी.टी. आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डी.पी.ई नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि छात्रा शतरंज प्रतियोगिता में ललिता स्वामी प्रथम एवं चयनिका रावतानी द्वितीय रही। पुरूष शतरंज प्रतियोगिता में नारायण जोशी प्रथम व मोहित जैन द्वितीय रहे। टी.टी. में तमन्ना खिलजी प्रथम, शर्मिला द्वितीय रहे। बैडमिंटन पुरूष में खुशवंत मोदी प्रथम, रजत अग्रवाल द्वितीय रहे।
छात्रा बैडमिंटन में वंदना चौधरी प्रथम व निधि पारीक द्वितीय रही। इससे पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य आर.एल. अग्रवाल ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में स्कोरर का कार्य एस.आर. बालान, प्रमोद कुमार, विनिता चौधरी, डा. के. बी. शर्मा ने किया। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष आनन्द पिलानियां, जीवराजसिंह, पंकज जोशी सहित स्टाफ सदस्यों ने खिलाडिय़ों को हौंसला बढ़ाया। नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि शतरंज के खिलाड़ी नारायण जोशी ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की टीम में भी प्रतिनिधित्व किया।