अनुशासन के साथ खेलते हुए आगे बढ़ें – फौजदार

राजकीय महाविद्यालय में चल रही अन्तरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के तहत एथेलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। एथेलेटिक्स मीट के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने उपस्थित खिलाडिय़ों एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अनुशासन के साथ खेलते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा दी। फौजदार ने खिलाडिय़ों को अपना शतप्रतिशत कर जीतने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राजकीय सेवा में 90 प्रतिशत अधिकारी राजकीय महाविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थी रहे हैं, जो विभिन्न कार्यों क्षेत्र में कार्यरत है। कार्यवाहक प्राचार्य आर.एल. अग्रवाल ने खिलाडिय़ों को खेल -कूद एवं अन्य गतिविधियों में बढ़चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के डी.पी.ई नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि खिलाडिय़ों के अनुशासन एवं उनके द्वारा किसी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने की प्रशंसा की। शर्मा ने बताया कि विगत पांच वर्षों से महाविद्यालय के बेस्ट एथलीट आर्मी को अपना कार्यक्षेत्र बना रहे हैं। खिलाडिय़ों को शपथ दिलाकर मुख्यअतिथि एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने एथलीट मीट के शुभारम्भ की घोषणा की।

ये रहे विजेता
आयोजन सचिव नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि 100 मीटर छात्र दौड़ में ओमप्रकाश मेघवाल प्रथम, रामदेव जाट व संजय ठौलिया द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में रामदेव जाट प्रथम, बाबूलाल स्वामी द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में मोहनराम प्रथम, ओमप्रकाश मेघवाल द्वितीय, गोला फेंक में दीपक जांगीड़ प्रथम, गोविन्दराम एवं रामनिवास द्वितीय, भाला फेंक में रामदेव जाट प्रथम, रामनिवास बुगालिया द्वितीय, तश्तरी फेंक में दीपक जांगीड़ प्रथम, रामदेव जाट द्वितीय रहे। इसी प्रकार छात्रा 100 मीटर दौड़ में वंदना चौधरी प्रथम, प्रतिभा कंवर द्वितीय, 200 मीटर दौड़ प्रतिभा कंवर प्रथम, भरत कंवर द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में प्रतिभा कंवर प्रथम, भरत कंवर द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में प्रतिभा कंवर प्रथम, संगीता चौधरी द्वितीय, क्रिकेट गेंद थ्रो में बिन्दू पंवार प्रथम, तमन्ना खिलजी द्वितीय, भाला फेंक बिन्दू पंवार प्रथम, रक्षा मण्डा द्वितीय, तश्तरी फेंक में रक्षा मण्डा प्रथम, बिन्दू पंवार द्वितीय, रस्साकस्सी में वर्षा भोजक ग्रुप प्रथम, पद्मावती सांखला ग्रुप द्वितीय रही। छात्रसंघ उपाध्यक्ष भरत चारण, एएओ रामकरण जाट, जीवराजसिंह उपस्थित थे। संचालन डा. प्रेम बाफना ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here