राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं के रजिस्ट्रार विनोद कुमार कक्कड़ के मुख्य आतिथ्य एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य शंकरलाल गोयनका के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। शिविर प्रभारी मंजू ढ़ाका ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। अध्यक्षता कर रही अम्बिका स्वामी ने छात्राओं से पूर्ण जज्बे के साथ शिविर में किये जाने वाले स्वच्छता, शिक्षा, प्राथमिक चिकित्सा आदि कार्यों में जुटने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार कक्कड़ ने समाजसेवा को कैरियर से जोडऩे के लिए प्रेरित किया। शिक्षाविद् शंकरलाल गोयनका ने रासेयो के माध्यम से जीवन में उच्च मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने पर बल दिया। शिविर में छोटीकुमारी, रामचन्द्र, लक्ष्मण खत्री आदि ने सहयोग दिया। संचालन स्नेहप्रभा ने किया।