स्थानीय मरूदेश संस्थान द्वारा स्थापित प्रथम संतोष व्यास स्मृति सृजन सम्मान इस बार डॉ. वीना चौहान को प्रदान किया जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम नाथ कच्छावा, संयोजिका डॉ. साधना प्रधान ने बताया कि डॉ. चौहान लेखन व साहित्य सृजन से जुड़ी हैं और उनकी अनेक कृतियां चर्चित रही हैं।