राजस्व सेवा परिषद की मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ शाखा सुजानगढ़ के अध्यक्ष सुखदेव स्वामी, कन्हैयालाल स्वामी, शिवकुमार दाधीच, तहसीलदार सुशीलकुमार सैनी ने उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपपंजीयक संवर्ग को तहसीलदार सेवा से पृथक करने पर रोक लगाने, रिक्त पदों को तुरन्त भरने, नियमित पदोन्नती देने, सातवें वेतन आयोग को लागू करने, राजस्व कार्मिकों के साथ दुव्र्यव्यवहार रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की गई है।